10 विज्ञान

नियंत्रण और समंवय

मानव ब्रेन

हमारा ब्रेन हमारे नर्वस सिस्टम का कंट्रोल यूनिट है। इसकी तुलना आप किसी कंप्यूटर के सीपीयू से कर सकते हैं। ब्रेन के तीन मुख्य भाग होते हैं; फोरब्रेन, मिडब्रेन और हाइंडब्रेन।

(a) फोरब्रेन: इसे सेरेब्रम भी कहते हैं। यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है। फोरब्रेन हमारे सेंसरी ज्ञान का केंद्र होता है, यानि पाँचो सेंस ऑर्गन से मिलने वाली सूचना (सुनना, देखना, गंध, स्वाद और स्पर्श) यहीं पर पहुँचती है। फोरब्रेन हमारे मोटर फंक्शन को कंट्रोल करता है। इसका मतलब है कि हमारे हाथों और पैरों के मूवमेंट फोरब्रेन द्वारा कंट्रोल होते हैं।

structure of human brain

(b) मिडब्रेन: यह एक बहुत ही छोटा हिस्सा होता है और फोरब्रेन तथा हाइंडब्रेन के बीच में रहता है। हाइपोथैलामस हमारे मिडब्रेन का एक अहम हिस्सा होता है। मिडब्रेन द्वारा इनवॉल्युंटरी ऐक्शन का नियंत्रण होता है; जैसे दिल का धड़कना, पेरिस्टाल्सिस, आदि।

(c) हाइन्डब्रेन: हाइंडब्रेन के भाग हैं सेरिबेलम, पॉन्स और मेडुला। सेरिबेलम का काम है मोटर ऐक्शन को को-ऑर्डिनेट करना। हम बिना गिरे सीधे तरीके से चल पाते हैं इसका नियंत्रण सेरिबेलम द्वारा होता है। पॉन्स का काम है नींद, सांस लेने, ब्लाडर पर कंट्रोल, आदि को नियंत्रित करना। उलटी, छींक आना, आदि का नियंत्रण मेडुला द्वारा होता है। यह याद रखना जरूरी है कि मेडुला और पॉन्स के कार्यों में कुछ ओवरलैप भी होता है।

ब्रेन के भागकार्य
सेरेब्रमदेखने, सुनने, गंध, स्वाद और छूने की शक्ति, सीखना और याददाश्त, मोटर फंक्शन, आदि।
मिडब्रेनअनैच्छिक अंगों का मूवमेंट
सेरिबेलममोटर मूवमेंट का को-ऑर्डिनेशन
पॉन्स और मेडुलाहार्ट बीट, भूख, उलटी, ब्रीदिंग, ब्लाडर कंट्रोल, आदि।

नर्वस सिस्टम की सुरक्षा: नर्वस सिस्टम हमारे शरीर के विभिन्न कार्यों को कंट्रोल और को-ऑर्डिनेट करता है। इसलिये यह शरीर का शायद सबसे महत्वपूर्ण सिस्टम है। इसलिये नर्वस सिस्टम को सबसे अधिक सुरक्षा मिलती है। हमारा ब्रेन हमारे स्कल के अंदर रहता है, इसलिये स्कल को ब्रेन बॉक्स भी कहते हैं। खोपड़ी की हड्डियाँ शरीर की सबसे मजबूत हड्डियाँ होती हैं। स्पाइनल कॉर्ड वर्टिब्रल कॉलम से होकर गुजरता है ताकि यह सुरक्षित रह सके।