10 विज्ञान

प्रकाश: परावर्तन और अपवर्तन

लेंस फॉर्मूला और मैग्निफिकेशन

लेंस फॉर्मूला से ऑब्जेक्ट डिस्टांस, इमेज डिस्टांस और फोकल लेंथ के बीच के संबंध का पता चलता है। यदि ऑब्जेक्ट डिस्टांस u है, इमेज डिस्टांस v है और फोकल लेंथ f है तो लेंस फॉर्मूला इस प्रकार है:

`1/v-1/u=1/f`

मैग्निफिकेशन: लेंस द्वारा मैग्निफिकेशन उसी तरह पता किया जाता है जैसा हम मिरर के लिये करते हैं।

m = इमेज की ऊँचाई ÷ ऑब्जेक्ट की ऊँचाई = `(h’)/h`

m = - इमेज डिस्टांस ÷ ऑब्जेक्ट डिस्टांस = `-v/u`

या `m=(h’)h=-v/u`

लेंस का पावर

फोकल लेंथ के रेसिप्रोकल को लेंस का पावर कहते हैं। यदि फोकल लेंथ f है तो पावर P को नीचे दिये गये इक्वेशन से दिया जाता है।

P = 1/f

पावर का SI यूनिट डायऑप्टर (D) होता है। फोकल लेंथ का SI यूनिट मीटर होता है इसलिये 1 D = 1 m – 1

किसी लेंस के पावर से उस लेंस द्वारा लाइट की किरणों को कंवर्ज या डाइवर्ज करने की क्षमता का पता चलता है। यदि लेंस का फोकल लेंथ कम होता है तो लाइट की किरणों का कंवर्जन या डाइवर्जन बड़े एंगल से होता है। इसलिये लेंस का पावर उसके फोकल लेंथ के उलटे अनुपात में होता है। कॉन्वेक्स लेंस के पावर का मान पॉजिटिव और कॉन्केव लेंस के पावर का मान नेगेटिव माना जाता है।

सारांश