6 गणित

ज्यामितीय अवधारणाएँ

प्रश्नावली 4.2

प्रश्न 1: नीचे दी हुई वक्रों (i) खुली या (ii) बंद वक्रों के रूप में वर्गीकृत कीजिए:

geometry question figure geometry question figure geometry question figure geometry question figure geometry question figure

उत्तर: (a) खुला, (b) बंद, (c) खुला, (d) बंद, (e) बंद

प्रश्न 2: निम्न को स्पष्ट करने के लिए रफ आकृतियाँ बनाइए:
(a) खुला वक्र (b) बंद वक्र

उत्तर:

geometry question figure geometry question figure

प्रश्न 3: कोई भी बहुभुज खींचिए और उसके अभ्यंतर को छायांकित(shade) कीजिए।

उत्तर:

geometry question figure

प्रश्न 4: संलग्न आकृति को देखकर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

geometry question figure
  1. क्या यह एक वक्र है?
  2. क्या यह बंद है?

उत्तर: (a) हाँ, (b) हाँ

प्रश्न 5: रफ आकृतियाँ बनाकर, यदि सम्भव हो तो निम्न को स्पष्ट कीजिए:

  1. एक बंद वक्र जो बहुभुज नहीं है।
  2. केवल रेखाखंडों से बनी हुई खुली वक्र
  3. दो भुजाओं वाला एक बहुभुज

उत्तर: (a) और (c) संभव नहीं है। आकृति (b) का चित्र नीचे दिया गया है।

geometry question figure

प्रश्नावली 4.3

प्रश्न 1: निचे दी आकृति में, कोणों के नाम लिखिए:

geometry question figure

उत्तर: ∠ ADC, ∠ DCB, ∠ CBA, ∠ DAC

प्रश्न 2: संलग्न आकृति में, वे बिंदु लिखिए जो:

geometry question figure
  1. DOE के अभ्यंतर में स्थित हैं।
  2. EOF के बहिर्भाग में स्थित है।
  3. EOF पर स्थित है।

उत्तर: (a) A, (b) C, (c) B

प्रश्न 3: दो कोणों की रफ आकृतियाँ खींचिए जिससे

  1. उसमें एक बिंदु उभयनिष्ट हो।
  2. उसमें दो बिंदु उभयनिष्ट हों।
  3. उसमें तीन बिंदु उभयनिष्ट हो।
  4. उसमें चार बिंदु उभयनिष्ट हो।
  5. उसमें एक किरण उभयनिष्ट हो।

उत्तर: केवल (a) की आकृति संभव है, अन्य आकृतियाँ संभव नहीं हैं।

geometry question figure