घर्षण
हानिकारक लेकिन जरूरी
घर्षण हर जगह पाया जाता है। कागज पर लिखने जैसा साधारण सा काम भी घर्षण के बिना नहीं किया जा सकता है। घर्षण के बगैर आप सड़क पर चल नहीं पाएँगे। लेकिन घर्षण के कारण चीजों को क्षति पहुँचती है, और ऊर्जा भी बरबाद होती है। इसलिए घर्षण हानिकारक भी है और उपयोगी भी।
घर्षण से लाभ
- घर्षण के बिना चलना भी असम्भव होता है। बर्फ पर चलना बहुत मुश्किल काम होता है क्योंकि बर्फ की सतह पर घर्षण ना के बराबर होता है। घर्षण की कमी के कारण ही जब किसी का पैर केले के छिलके पर पड़ता है तो उसके फिसलने का डर रहता है।
- किसी सीढ़ी को दीवार से टिकाकर खड़ी करने के लिए घर्षण जरूरी होता है। यदि घर्षण नहीं होगा तो सीढ़ी को दीवार पर पकड़ नहीं मिलेगी और यह खड़ी नहीं हो पाएगी।
- गीली सड़क पर घर्षण कम होने के कारण गाड़ी चलाने में मुश्किल होती है। सड़क पर पानी की एक पतली परत बन जाती है जो घर्षण को बहुत कम कर देती है। इसलिए गाड़ी के ड्राइवर को गाड़ी पर नियंत्रण करने में मुश्किल होती है।
घर्षण से नुकसान
- घर्षण के कारण जूतों, टायर, मशीन पार्ट्स, कपड़े, आदि को नुकसान होता है और वे घिस घिस कर खराब हो जाते हैं। इससे काफी नुकसान होता है।
- घर्षण के कारण ऊष्मा उत्पन्न होती है। इससे ऊर्जा की बरबादी होती है। घर्षण से पार पाने में भी ऊर्जा का एक अहम हिस्सा खर्च हो जाता है।
घर्षण बढ़ाने के उपाय
- साइकिल के हैंडल पर रबड़ का खोल लगाया जाता है ताकि घर्षण बढ़े और हैंडल पर अच्छी पकड़ मिले। इसी तरह पेचकस, प्लायर्स, आदि के हैंडल पर भी रबड़ का खोल चढ़ाया जाता है।
- सैंड पेपर (रेगमाल) से रगड़कर किसी सतह को खुरदरा बनाया जा सकता है जिससे घर्षण बढ़ जाता है।
- जूतों के तले को खुरदरा बनाया जाता है ताकि घर्षण बढ़े। खुरदरे तले वाले जूतों के कारण चलते समय जमीन पर अच्छी पकड़ बनती है।
- टायर के ट्रीड ऊबड़-खाबड़ बनाए जाते हैं ताकि सड़क पर अच्छी पकड़ मिले।
- जब किसी शीशी के ढ़क्कन को खोलने में परेशानी होती है तो हम मोटे तौलिए से पकड़ कर खोलने की कोशिश करते हैं। मोटे तौलिये से घर्षण बढ़ाने में मदद मिलती है और काम आसान हो जाता है।
घर्षण घटाने के उपाय
- लुब्रिकेटिंग ऑयल या ग्रीस या ग्रेफाइट का इस्तेमाल मशीनों में किया जाता है। इन पदार्थों से मशीन के पुर्जों के बीच घर्षण कम करने में मदद मिलती है।
- कुछ मशीनों में घर्षण को कम करने के लिए एअर कुशन का इस्तेमाल होता है।
- बॉल बेयरिंग लगाने से सर्पी घर्षण को लोटन घर्षण में बदल दिया जाता है। आपने पढ़ा है कि सर्पी घर्षण की तुलना में लोटन घर्षण कम होता है। इसलिए बॉल बेयरिंग लगाने से कुछ चीजों को चलाने में आसानी होती है। एक भारी सूटकेस में यदि पहिए लग जाते हैं तो कोई भी आसानी से उस सूटकेस को खींच सकता है।
तरल घर्षण
जब कोई वस्तु किसी तरल में गति करती है तो तरल द्वारा घर्षण लगता है। इस घर्षण को तरल घर्षण या कर्षण कहते हैं। तरल घर्षण, द्रव की सघनता के सीधे अनुपात में होता है। यानि पतले द्रव की तुलना में किसी गाढ़े द्रव से अधिक घर्षण उत्पन्न होता है। इसलिए पानी की तुलना में तेल से अधिक घर्षण उत्पन्न होता है। इसी तरह, पानी की तुलना में हवा द्वारा कम घर्षण उत्पन्न होता है।
धारारेखीय आकृति
यदि कोई आकृति बीच में चौड़ी और दोनों सिरों पर पतली होती है तो उसे धारारेखीय (स्ट्रीमलाइंड) आकृति कहते हैं। ऐसी आकृति से तरल घर्षण कम होता है। इसलिए धारारेखीय आकृति वाली वस्तु आसानी से तरल में गति करती है। मछलियों और पक्षियों का शरीर धारारेखीय होता है। इसलिए मछलियाँ आसानी से पानी में तैरती हैं और पक्षी आसमान में उड़ते हैं। इन्हीं जंतुओं को देखकर आदमी ने नाव और विमान को धारारेखीय बनाया होगा।